नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर घोषित किये जाने के बाद रामनाथ कोविंद सोमवार रात को पटना से दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुँचने के बाद रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. कोविंद भाजपा प्रमुख के आवास पर करीब एक घंटे तक रहे और समझा जाता है कि दोनों ने राष्ट्रपति चुनाव की औपचारिकताओं पर चर्चा की. उन्होंने राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्यों का शुक्रिया अदा किया.
रामनाथ कोविंद ने बयान देते हुए कहा है कि मेने ऐसा कभी सोचा नहीं था कि मैं इस पद के प्रत्याशी के तौर पर चुना जाऊंगा. मैं बिहार के राज्यपाल के तौर पर अपना काम कर रहा था और राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के बारे में कभी सोचा नहीं था. उन्होंने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अपने राज्यपाल के पद पर रहते हुए काम करने को एक अच्छा अनुभव बताया.
इससे पहले NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर घोषित किये जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी छोटी सी भेंट के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यह बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बिहार के राज्यपाल का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर रखा गया है.