कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को आयोजित राम नवमी समारोह में कहा कि धर्म और राजनीती को मिलाना चाहिए. जो राजनेता पूजा के नाम पर हथियार लेकर घूम रहे है वह सच्ची भारतीय संस्कृति से अनजान है. उन्होंने कहा बंगाल को जाने दीजिए. वे (बीजेपी) देश की संस्कृति से भी परिचित नहीं है.
यदि वे सही परम्परा जानते तो तलवार लेकर लोगो को डराने के बजाय मंदिर में पूजा कर रहे होते. बता दे कि आरएसएस और इसके दूसरे सहयोगी संगठनों जैसे हिंदू जागरण मंच ने पूर्वी राज्य में बुधवार को बड़े स्तर पर रामनवमी पर रैली निकाली थी. इसमें हजारों हिंदू कार्यकर्ताओं, स्कूली बच्चों ने बैंडबाजा और धारदार हथियार लिए थे.
ममता ने गुरुवार को कहा कि पुलिस के अनुमति के बिना हथियार रखने वाले नेताओ के खिलाफ कानून काम करेगा. इसके बाद पुलिस ने हथियारबंद रैली आयोजित करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ममता ने बीजेपी पर बंगाल के लोगो का ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि यह कौनसा बीजेपी का नया नाटक है. मैं राज्य में दंगा बर्दाश्त नहीं करुँगी. यदि किसी ने ऐसा किया तो इसके परिणाम का सामना करना होगा.
ये भी पढ़े
नफरत की राजनीति के लिए नहीं है बंगाल में जगह, इफ्तार पार्टी में बार बार होऊॅंगी शामिल