रामनवमी के इस शुभ दिन को भारतवर्ष में लोग प्रेमपूर्वक मना रहे हैं. कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते भले ही लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लेकिन सभी लोग अपने घरों में पूजा-पाठ करके इस शुभ दिन को अपने परिवार के साथ ही सेलिब्रेट कर रहे है. भगवान राम के इस दिन पावन दिन पर घर-घर में खुशी की लहर है. विश्वभर में फैले कोविड जैसी महामारी का अंत करने के लिए लोग श्री राम से प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए इस पावन पर बेला बहुत खूबसूरत भजन लेकर आए हैं जिसे सुनकर आप भी प्रसन्न हो जाएंगे और अपने भीतर आध्यात्मिक अनुभुक्ति की महसूस करेंगे.
चैत्र महीने के शुक्लपक्ष की नवमी को अयोध्या नगरी में राजा दशरथ के घर महारानी कौशल्या ने श्रीराम जी को जन्म दिया था. ऐसे में आज प्रगट दिन पर पेश है गायिका तृप्ति शाक्य की मधुर आवाज में भजन 'भये प्रगट कृपाला' आप सभी के दिलों के सुकून देगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भजन के बोल हमें मंत्र मुग्ध कर देते हैं. इस भजन में प्रभु राम की स्तुति गाई गई है और साथ ही मानव जाती पर किये उनके अनेक उपकारों का को भी बहुत ही अच्छी तरह से बताया गया है.
हिंदी-मराठी फिल्मों के अभिनेता किशोर ने दुनिया को कहा अलविदा
नवरात्र पर कंगना रनौत ने देवी मां को चढ़ाया ऐसा प्रसाद की फूट पड़ा फैंस का गुस्सा, जानिए क्या है वजह?