आप सभी को बता दें कि कल यानी 5 मई को रमजान है. जी हाँ, रमजान का पाक महीना 5 मई से शुरू हो रहा है और यह 4 जून तक चलने वाला है. ऐसे में रोजा और ईद की तारीख चांद देखने के बाद पता चलेगी और 30 दिनों के रोज़ों के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जाता है. वहीं पूरे महीने रोज़े के बाद जो ईद होती है जिसे ईद-उल-फितर कहा जाता हैं और उसे मीठी ईद के नाम से भी पुकारा जाता है. आप सभी को बता दें कि रोज़ादार ईद के दिन नमाज से पहले गरीबों में फितरा बांटा जाता है. इसी के साथ रोजा रखने के लिए मुस्लिम लोग सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी खाते हैं, पूरे दिन भूखे-प्यासे रहने के बाद फिर शाम को रोजा (इफ्तार) खोलते हैं. वहीं पूरे दिन 5 वक्त की नमाज अदा की जाती है और रमजान के इस पाक महीने को नेकियों का महीना भी कहते हैं. ऐसे में आज हम कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं जो संदेशों से भरी है और उन्हें आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने अपनों से शेयर कर सकते हैं. आइए दिखाते हैं आपको वह तस्वीरें जो आप अपने अपनों को मोबाइल पर भेज सकते हैं.
ईद उल-फितर क्यों मनाई जाती है - कहा जाता है पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र के युद्ध में विजय हासिल की थी, इसी खुशी में ईद उल-फितर मनाई जाती है. इसी के साथ बताया गया है कि पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वी में मनाई गई थी. उस समय उस दिन मीठे पकवान बनाए और खाए गए थे और अपने से छोटों को ईदी दी गई थी जो आज तक किया जा रहा है. वहीं इस दिन दान देकर अल्लाह को याद करते हैं और इस दान को इस्लाम में फितरा कहते हैं. इसी के साथ इस ईद को ईद उल-फितर कहा जाता है और इस ईद में सभी आपस में गले मिलकर अल्लाह से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआ करते हैं और मीठा खाते हैं.
क्या आप जानते हैं इस्लाम के संस्थापक पैगंबर हज़रत साहब का यह रहस्य?
यहाँ जानिए कब से शुरू होगा रमजान का पाक महीना
रमजान में मतदान: सुप्रीम कोर्ट ने दिए अहम् निर्देश, अब चुनाव आयोग लेगा फैसला