जानें 20 मई को सेहरी और रोजा इफ्तार का समय

जानें 20 मई को सेहरी और रोजा इफ्तार का समय
Share:

इस्लाम में रमजान को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. रमजान के बाद दुनियाभर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इन दिनों रोजा का माहौल चल रहा है. इसमें सभी मोख की प्राप्ति के लिए रोजा रखते हैं. इस मौके पर मुस्लिम खूब पकवान आदि बनाते हैं और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनाते हैं. मुस्लिम लोगों के इस पाक महीने को बरकतों से भरा कहा जाता है. आज 14 वां रोजा है जिसके अलग महत्व हैं. जानिए 20 मई को रोजा इफ्तार और सेहरी का समय.

रोजा रखने के कुछ नियम आदि भी हैं. जिसके अनुसार ही इस रोजा रखा जाता है. इसके लिए सुबह के समय सूर्य उगने से पहले सेहरी(एक तरह का हल्का नाश्ता) वर्ती को खाना होता है. इसे खाने के बाद रोजा की शुरुआत की जाती हैं और दुआ पढ़ी जाती है. इस दौरान रोजा रखने के लिए सेहरी और रोजा खोलने के लिए इफ्तार का रोजाना एक निश्चित समय होता है. जानिए जानिए लखनऊ, सहारनपुर, अमरोहा, दिल्ली, एनसीआर, मेरठ, भोपाल, अहमदाबाद, मुबंई, हैदराबाद, पटना, इंदौर, जयपुर में सोमवार 20 मई सेहरी- रोजा इफ्तार टाइम टेबल.

मुंबई सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 42 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 09 मिनट

दिल्ली- NCR सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 57 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 9 मिनट

मेरठ सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 54 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 07 मिनट

लखनऊ सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 49 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 51 मिनट

अमरोहा सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 52 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 03 मिनट

सहारनपुर सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 51 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 10 मिनट

हैदराबाद सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 13 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 08 मिनट

पटना सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 3 बजकर 36 मिनट, इफ्तार-6 बजकर 31 मिनट

इंदौर सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 04 बजकर 20 मिनट, इफ्तार-7.03 बजे

भोपाल सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 13 मिनट, इफ्तार-7 बजकर -00 मिनट

जयपुर सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 09 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 13 मिनट

अहमदाबाद सहरी इफ्तार समय 20 मई: खत्म सहरी सुबह 4 बजकर 32 मिनट, इफ्तार-7 बजकर 17 मिनट

गैर मुस्लिम को नहीं दे सकते ज़कात, ऐसा है नियम

जन्नत का इंतजाम है रमज़ान का 14वां रोजा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -