रमजान का महीना चल रहा है और ऐसे में हर मुस्लिम बंधु रोजा रखता है. ये दुनिया भर में माना जाता है. लेकिन आपको बता दें किए रमजान मनाने का तरीका हर देश में अलग होता है. मुसलमान संप्रदाय के लिए पवित्र महीना माना जाता हैं और इसकी शुरुआत के साथ ही मुस्लिम सम्प्रदाय के लोग रोजे रखना प्रारंभ कर देते हैं. जगह विशेष के अनुसार रमजान का महीना भी हर जगह विशेष आयोजन के साथ मनाया जाता हैं. उसी तरह आज हम आपको विभिन्न देशों में रमजान मनाने के तरीकों की जानकारी देने जा रहे हैं.
* सारायेवो, बोस्निया
बाल्कन देश बोस्निया की राजधानी सारायेवो में स्थानीय परंपरा के मुताबिक इफ्तार के समय यानी रोजा खोलने के वक्त तोप चलायी जाती है.
* ट्यूनीशिया
तस्वीर में ट्यूनीशिया के कुछ लोग दूरबीन से चांद देख रहे हैं. कई जगह खुली आंख से भी चांद देखने की परंपरा है. इसीलिए विभिन्न देशों में रमजान भी अलग अलग तारीख पर शुरू होता है.
* मिस्र
मिस्र में रमजान के दौरान खास लालटेन जलाना जरूरी माना जाता है. इसलिए रोजे शुरू होते ही शहरों में ऐसी लालटेनों की भरमार हो जाती है.
* पाकिस्तान
रमजान शुरू होते ही पाकिस्तान के बाजारों में हर तरफ खजूर, पकौड़े और समोसे दिखाई पड़ते हैं.
* अल्जीरिया
अल्जीरिया में रोजे रखने वाले लोगों में शहद और मिठाई खास तौर से लोकप्रिय हैं.
लोगों ने पत्थर मारकर भालुओं को गिराया नदी में, वीडियो हुआ वायरल तो फूटा लोगों का गुस्सा
शख्स ने कबाड़ से बनाई सबसे तेज़ दौड़ने वाली मोटर साइकिल
Mothers Day को खास बनाने के लिए माँ को ले जा सकते हैं इन खास जगहों पर