कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है. सरकार के फैसले का सभी लोग पालन भी कर रहे हैं. स्टार्स भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. स्टार्स अपने फैन्स से भी लॉकडाउन का पालन करने के लिए कह रहे हैं. इसके साथ ही अब इस क्रम में रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का भी नाम जुड़ गया है.
वहीं अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर हाल ही में एंट्री की है. अरविंद त्रिवेदी के फैन्स उन्हें लगातार माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर फॉलो भी कर रह हैं. वह इस पर काफी सक्रिय भी नजर आ रहे हैं. अरविंद त्रिवेदी ने ट्विटर पर लिखा, 'बच्चों के कहने पर और आपके प्रेम के कारण मैं ट्विटर पर आया हूं, यह मेरी Original ID है.'देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की सरकार लगातार नए कदम उठा रही है. अभी देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 के पार पहुंच चुकी है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 500 से ज्यादा हो चुकी है. वहीं लॉकडाउन के कारण ही दूरदर्शन ने रामायण का पुन: प्रसारण शुरू किया है जो काफी हिट साबित हुआ है.
बच्चों के कहने पर और आपके प्रेम के कारण मैं Twitter पर आया हूँ, यह मेरी Original ID है। आज 18 अप्रैल 2020 को जो भी इस #tweet को #RavanOnTwitter के साथ #retweet करेगा मैं निःसंकोच उन्हने #FOLLOW करूँगा।
— Arvind Trivedi (@arvindtrivedi_) April 18, 2020
जय सियाराम
ॐ नमः शिवाय
Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया एक 'स्मार्ट' प्रोडक्ट
फेसबुक ने इटरने समय तक कैंसिल किए फिजिकल इवेंट्स
आयुष्मान खुराना की सासू मां के रामायण में काम करने को लेकर बोली दीपिका