सुनील लहरी को मिला था रामायण के इस सीन के लिए चैलेंज

सुनील लहरी को मिला था रामायण के इस सीन के लिए चैलेंज
Share:

टीवी जगत का सबसे अधिक पॉपुलर शो रामायण अब अपने समापन की तरफ बढ़ रहा है. वहीं एक्टर सुनील लहरी ने हमें कई किस्सों के बारे में  जानकारी दी है . साथ ही उन्होंने बिहाइंड द सीन्स के कुछ मजेदार किस्से भी शेयर किए तो सीन को शूट करने के टेक्न‍िकल तरीकों के बारे में बताया है . वहीं इस बार उन्होंने अपने उस सीन का जिक्र किया है, जिसके लिए रामानंद सागर ने उन्हें चेलेंज दिया था. इसके अलावा सुनील लहरी ने वीड‍ियो में बताया- 'राम और लक्ष्मण के बीच नारी के अस्त‍ित्व की अग्न‍िपरीक्षा को लेकर सीन था. इस सीन के बारे में रामानंद सागर जी ने मुझे कहा था कि यह तुम्हारे लिए चैलेंज है. 

मैंने चैलेंज एक्सेप्ट किया. मैंने रिक्वेस्ट की क‍ि मुझे एक दिन पहले सीन का स्क्र‍िप्ट दे दिया जाए. कई बार पढ़ा, बार-बार पढ़ा. पढ़ने के बाद सीन के कई जगह मैंने अंडरलाइन कर दिया. कई अलग-अलग इमोशंस थे. गुस्से के, सेंट‍िमेंट्स के और फ्रस्ट्रेशन के, अलग-अलग जगह मैंने मार्क कर दिया. इसके बाद मैं सागर साब के पास गया. मैंने उनसे कहा- पापा जी मैं इस सीन की शूट‍िंग से पहले आपसे थोड़ा डिस्कस करना चाहता हूं. फिर उन्होंने मुझे बताया और कहा कि जो तुम कर रहे हो वो करेक्ट है. मैंने तैयारी की और फिर बस एक टेक में वो सीन कर दिया.'

 

बता दें की सुनील लहरी ने इस बार इस काफी मजेदार किस्से के अलावा फनी फेस वाली फोटोज भी साझा किए हैं. वहीं इनमें वे अलग-अलग एंगल से मुंह बनाते हुए फनी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा क‍ि कल वे नेटवर्क की वजह से संपर्क नहीं कर पाए तो इसल‍िए वे इन तस्वीरों को आज लोगों के मनोरंजन के लिए साझा कर रहे हैं. वे इसके जर‍िए दोस्तों, पर‍िवार और शुभचिंतकों के चेहरों पर मुस्कान लाना चाह रहे थे. इससे पहले सुनील लहरी ने शो में जड़ी बूटी के उपयोग से जुड़ी काफी दिलचस्प बात बताई थी. असल में उन्होंने कहा था, 'पालक को पीस कर जड़ी बूटी बनाई गई थी. उसे शरीर पर लगाया गया था. शूटिंग में ऐसी कई चीजों का प्रयोग करना पड़ता है.'

 

ye b usi me lagaana hai

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 20 साल किये पुरे, स्मृति ने शेयर किया वीडियो

मुंबई की बारिश को लेकर बेहद उत्सुक है शहनाज़ गिल, फोटो शेयर कर कही यह बात

बेटी के साथ हितेन तेजवानी का प्यारा वीडियो पत्नी गौरी ने किया शेयर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -