नई दिल्ली: हाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद का नाम NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर घोषित किये जाने के बाद रामनाथ कोविंद आज दिल्ली जा सकते है और इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते है. वही यह भी बताया जा रहा है कि शिवसेना भी रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने का समर्थन कर सकती है. विपक्ष द्वारा अभी इस पर खुलकर कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.
इससे पहले NDA की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर घोषित किये जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपनी सी भेंट के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि यह बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बिहार के राज्यपाल का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर रखा गया है.
बता दे कि कई दिनों से चल रही अटकलों के बीच आज आख़िरकार BJP ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एलान किया कि बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद NDA की ओर से अगले राष्ट्रपति के उम्मीदवार होंगे. गौरतलब है कि आज बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, अनंत सिंह और थावर चंद गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
रामनाथ कोविंद से मिले CM नितीश कुमार, जताई खुशी
राष्ट्रपति चुनाव: बिहार के गवर्नर राम नाथ कोविंद होंगे NDA के उम्मीदवार
बिहार के गवर्नर राम नाथ कोविंद होंगे NDA के राष्ट्रपति उम्मीदवार