मीरा को उम्मीदवार बनाकर लड़वाना चाहती कांग्रेस, विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी

मीरा को उम्मीदवार बनाकर लड़वाना चाहती कांग्रेस, विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी
Share:

नई दिल्ली : राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रहे. कोविंद के नामांकन के दौरान कुल 480 प्रस्तावक बने, पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी कोविंद के प्रस्तावक बने.

इस दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. योगी ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति का विकास है, हमारी पार्टी उसी पर आगे बढ़ रही है. रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए अमित शाह और पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. योगी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाना ही था तो वह पिछली बार भी बना सकते थे, लेकिन क्योंकि बीजेपी ने कोविंद जी का नाम आगे किया इसलिए लोगों को लड़वाने के लिए कांग्रेस ने मीरा कुमार का चुनाव किया. योगी ने मायावती और लालू यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचो जैसी हो गई है.

गौरतलब है कि कोविंद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ एक ही वाहन में बैठकर नामांकन भरने के लिए पहुंचे. कोविंद के नामांकन के लिए बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र के चार सेट तैयार किए गए हैं, जिनपर मोदी, शाह, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू तथा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के हस्ताक्षर होंगे. राष्ट्रपति चुनाव में कोविंद की जीत पक्की मानी जा रही है लेकिन मुकाबला होने की उम्मीद है.

महामहिम का मेगा शो : कोविंद ने भरा नामांकन, PM मोदी बने पहले प्रस्तावक

लालू इफ्तार पार्टी में शामिल होंगे नितीश, हो सकती है मीरा कुमार के समर्थन पर चर्चा

राष्ट्रपति चुनाव : आज PM मोदी और 20 मुख्यमंत्रियों के सामने रामनाथ कोविंद भरेंगे नामांकन

मीरा vs कोविंद : राष्ट्रपति चुनाव में धुरी बना बिहार

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -