भोपाल: देश में मनुष्यों का रैंप वाक होना आम बात है। इस बीच एक बकरों के रैंप वाक करने की खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लांबाखेड़ा के ड्रीम गार्डन में देश के बकरों का पहला रैंप वॉक शो आयोजित किया गया। इस शो में हट्टे-कट्टे बकरे रैंप वाक करते हुए अपना जलवा बिखेरते नजर आए। कहा जा रहा है, शो में किंग नाम के एक बकरे को बहुत पसंद किया गया, यह आकर्षण का केंद्र रहा।
विशेष बात यह है कि रैंप पर बेहतरीन एंट्री के साथ ही दर्शकों की नजरें बकरे किंग पर ठहर गईं। हर कोई King की एक झलक पाने को बेताब नजर आया। इब्राहिम गोट फार्म (Goat Farm) के मालिक सोहेल अहमद ने King को इस फैशन शो में लॉन्च किया था तथा मुंबई निवासी ओवेज़ काग़ज़ी ने 21 लाख रुपए में खरीदा है।
मालिक सोहेल अहमद ने बताया कि किंग का वजन 177 किलोग्राम है। यह रोजमर्रा में काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर एवं खजूर खाता है। विशेष बात यह है कि किंग को टॉनिक से नहलाया जाता है तथा उसका वैक्सिनेशन भी करवाया गया है। इसके अतिरिक्त, गर्मी से बचाने के लिए बकरे के लिए स्पेशल हाउस बनाया गया है तथा चारों ओर कूलर लगाए गए हैं। एक केयरटेकर खास तौर पर किंग की देखरेख के लिए रखा गया था।
8 जून को मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण, ये विदेशी मेहमान कार्यक्रम में होंगे शामिल