रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के स्वार से प्रत्याशी और उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री मोहम्मद खां आजम के पुत्र अब्दुल्ला आज़म और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नवाब काज़िम उर्फ नवेद मियां के पुत्र और स्वार के नगर पालिकाध्यक्ष के बीच हुई हाथापाई के बाद 15 से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चुनाव के दूसरे चरण के मतदान खत्म होने के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुँच गया था। मामला आला अफसरों तक पहुँचा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी मौके पर आना पड़ गया था।
पुलिस ने इस मामले में रात ही बसपा समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। बाद में बसपा प्रत्याशी नवेद मियां के पुत्र हैदर अली ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।
और पढ़े-
उत्तरप्रदेश के लिए नहीं चाहिए बाहरी नेता