वॉशिंगटन: अमेरिका की ब्यूटी क्वीन और मिस केंटकी का खिताब अपने नाम कर चुकी रैमसे बियर्स पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हो गया है. बियर्स के खिलाफ 15 साल के एक पूर्व स्टूडेंट को नग्न तस्वीरें भेजने का आरोप लगा है. अमेरिका में 2014 में मिस केंटकी का खिताब अपने नाम कर चुकी बीयर्स पश्चिमी वर्जीनिया में एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत रही हैं.
महिला ने 100 रुपये का दही चोरी होने पर दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित के परिजनों ने बीयर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसने मोबाइल पर उनके बेटे को अश्लील तस्वीरें भेजी थी. परिजनों के बयान के अनुसार, एंड्र्यू जेक्सन मिडल स्कूल में पढ़ता था, उस वक्त बियर्स वहां अध्यापिका थी, अधिकारियों का कहना है कि बियर्स ने स्नैपचैट पर नग्न तस्वीरें भेजने के आरोपों को स्वीकार कर लिया है.
हॉटनेस के मामले में सबसे आगे है मिस वर्ल्ड-2018 की दूसरी रनर अप
हालाँकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने इसके लिए वकील नियुक्त किया है या नहीं. बीयर्स के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उस पर पुलिस फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से मना कर रही है, लेकिन अगर आरोप साबित होते हैं तो यौन उत्पीड़न के मामले में बीयर्स को जुर्माने के साथ-साथ सजा भी भुगतनी पड़ सकती है. आपको बात दें कि वर्तमान में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मात्र भारत ही नहीं दुनिया भर के देश सख्त कदम उठा रहे हैं, जिसके तहत अश्लील कंटेंट पर भी बैन लगाया जा रहा है.
खबरें और भी:-
तनाव के मुक्ति दिलाने के नाम पर महिलाओं को बहकाता था ये बाबा, उसके बाद करता था...
जर्मनी: एंजेला मर्केल की सहयोगी के चौथे कार्यकाल की संभावना बढ़ी