इन दिनों रणबीर कपूर अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के प्रमोशन में जुड़े हुए हैं. इसी बीच अपने टाइट शेड्यूल के थोड़ा वक़्त निकाल कर वो आमिर खान के पानी बचाओ मिशन से भी जुड़ गए हैं. हाल ही में रणवीर कपूर महाराष्ट्र के एक गांव में आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के साथ श्रमदान करते नज़र आए. जहाँ वो गेती, फावड़ा और तगारी के साथ पसीना बहाते नज़र आए. आमिर खान अपनी गैर सरकारी संस्था 'पानी फाउंडेशन' और महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर यह नेक काम कर रहे हैं. जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स अपना श्रमदान करते आमिर खान के साथ नज़र आए.
कुछ समय पहले आलिया भट्ट भी इस मुहीम से जुडी थीं और आमिर खान ने उनका फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. बता दें कि पानी फाउंडेशन महाराष्ट्र के 79 तालुका में काम कर रहा है. महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त इलाकों में ये जोर से काम कर रहा है. बता दें कि आमिर खान की यह मुहीम इतनी जोर से काम कर रही है कि अब इसके लिए महाराष्ट्र सरकार पानी फाउंडेशन को उसके जल संरक्षण कार्य - वॉटर कप के लिए 88 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी. जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार प्रत्येक गांव के हिसाब से 1.50 लाख रुपये तक का कोष उपलब्ध करायेगा, जो ईंधन पर खर्च होगा.
B'day Spl : हॉटनेस के मामले में सबसे आगे हैं ये मराठी 'अप्सरा आली' गर्ल