झारखंड में कोविड-19 के केस कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को झारखंड में 480 नए संक्रमित रोगी मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 8262 हो गए हैं, जबकि 14181 रोगी ठीक होकर निवास लौट चुके हैं. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल तादाद 22 हज़ार 672 है, जिनमें से उपचार के दौरान 229 संक्रमितों की मृत्यु हुई है.
ओडिशा के कई भागों में हुई भारी बरसात, सामान्य जन-जीवन हुआ अस्त व्यस्त
जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को कुल 480 कोरोना रोगी मिले हैं, इनमें से बोकारो में 23, गढ़वा में 22, गिरिडीह में 1,गोड्डा में 3, देवघर में 9, धनबाद में 42, पूर्वी सिंहभूम में 89, गुमला में 3, हजारीबाग में 29, जामताड़ा में 8, खूंटी में 30, कोडरमा में 3, लातेहार में 13, पाकुड़ में 9, पलामू में 32,रामगढ़ में 218, रांची में 95, साहेबगंज में41, सरायकेला मेंं 12, सिमडेगा में 9 और पश्चिम सिंहभूम में 29 रोगी मिल हैं.
बेंगलुरु हिंसा को लेकर नहीं थम रहा बवाल, कांग्रेस ने उच्च न्यायालय से न्यायिक जांच की मांग की
बता दे कि स्वाधीनता दिवस को पूर्वी सिंहभूम में 125, दुमका में 2, हजारीबाग में 15, देवघर में 9,जामताड़ा में 6, खूंटी में 33, कोडरमा में 38, लातेहार में 8, रामगढ़ में 23, रांची में 3, साहेबगंज में 11, सरायकेला में 15, सिमडेगा में 42 और पश्चिमी सिंहभूम में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. भारत में कोरोना वायरस 2.86% की गति से बढ़ रहा है, जबकि झारखंड में इसका ग्रोथ रेट 4.22% है. वहीं, देश में 24.26 दिन में है डबलिंग रेट है तो झारखंड में 6.76 दिन में मरीजों की संख्या दोगुना हो रहा है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 69.34% तो झारखंड में ठीक होने वालो का रेश्यो 62.54% है. भारत में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 02% है, जबकि झारखंड में 0.99% मोर्टेलिटी रेट है जो कि अच्छे है.
छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 10 भैंसों की मौत, चरवाहा बुरी तरह घायल
बेंगलुरु हिंसा में 35 और लोगों की गई गिरफ्तारी, पूरी तैयारी के साथ आए थे उपद्रवी
अक्टूबर से काफी सस्ती हो सकती है कुकिंग और प्राकृतिक गैस, ONGC को हो सकता है नुकसान