रांची. झारखंड की राजधानी रांची के रहवासियों को मौसम विभाग से चेतावनी मिली है. मौसम में बदलाव को लेकर रांचीवासियों को सावधान करते हुए आगामी दो दिनों में बारिश की आशंका जताई है, इससे ठण्ड बढ़ने की भी संभावना है.
मंगलवार की देर रात से ही रांची में हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी हो रही है. इस वजह से ठण्ड हल्की सी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार तक आकाश में बादल छाये रहने के साथ ही बारिश होने की भी प्रबल संभावना है. इसके बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को आकाश में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे. मौसम में बदलाव के कारण पारा गिरेगा और अनुमान है कि बुधवार को रांची का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री और अधिकतम 23.0 डिग्री तक बना रहेगा. इसके बाद तापमान में लगातार गिरावट बनी रहेगी.
संभावना है कि बुधवार से शनिवार तक न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री तक बना रहेगा, जबकि रविवार और सोमवार को इसमें करीब दो डिग्री गिरावट दर्ज की जाएगी. बुधवार को मुसलाधार बारिश होने की भी संभावना है, और अगले दो दिन हलकी बूंदा-बांदी होगी. इससे जाड़ा और बढ़ने की संभावना है.
प्रद्युम्न की बहन के सवाल ने सबके रौंगटे खड़े कर दिए
क़र्ज़ ने फिर ली दो किसानों की जान