फिल्म 'रंगून' के भी रंग में भंग पड़ गया है. जी हाँ, पता चला है कि, फिल्म पर कई सीन हुबहु चोरी के आरोप लगे है. जी हाँ, पता चला है कि फिल्म का यह मामला अब अदालत की चोखट पर चला गया है. खबर के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' के बाद अब कंगना, शाहिद और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'रंगून' का मामला अदालत तक जा पहुंचा है.
आरोप है कि फिल्म के कई सीन हुबहु चोरी किए गए हैं. जिसके लेकर वाडिया मूवी टोन्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी ने 'रंगून' पर केस दर्ज कराया है. वाडिया मूवी टोन्स प्रोडक्शन कंपनी ने साल 1935 में 'हंटरवाली' नाम से फिल्म बनाई थी.
कंपनी ने बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है 'रंगून' के निर्माताओं ने कॉपीराइट इंफ्रिंजेमेंट कानून का उल्लंघन किया है और बीना अनुमति के उनकी फिल्म के कई सीन चुराए हैं. रंगून पर लगे आरोपों पर आज फैसला लिया जाएगा. साथ ही साथ यह भी कहा गया है की फिल्म में सीन के साथ ही साथ पोस्टर लुक भी चोरी किया.