इस वर्ष की महिला प्रधान फिल्मों में नंबर वन साबित हो चुकी है | रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मर्दानी-2' के हिट होने के साथ यशराज फिल्म्स का साल का कामयाब सफर पूरा हो रहा है। देश भर में नागरिकता कानून को लेकर हुए विरोध प्रदर्शनों, सलमान खान की फिल्म दबंग 3 और अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज की रिलीज के बाद भी मर्दानी 2 का दम बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। फिल्म अपनी लागत से चार गुना ज्याद कमाई कर चुकी है।
लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी फिल्म मर्दानी की कमाई 40 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है। देश में किशोर अपराधियों की तरफ ध्यान खींचती फिल्म मर्दानी 2 की कामयाबी को लेकर रानी कहती हैं, 'मर्दानी 2 को सफलता इस वजह से मिली क्योंकि इसने दर्शकों के दिल को छू लिया है। ये फिल्म उन समस्याओं को दिखाती है जिसका सामना आज हमारे समाज की महिलाएं कर रही हैं। हम सभी ने इन समस्याओं के बारे में अखबारों में पढ़ा है। मेरे लिए मर्दानी 2 की पटकथा काफी दमदार रही और यही इस फिल्म की कामयाबी का राज है।'
फिल्म की रिलीज से पहले आमतौर पर हिंदी फिल्मों को इनके गानों से काफी फायदा मिलता है। बिना गानों की फिल्म बनाने के बारे में रानी कहती हैं, "हां, मर्दानी 2 का निर्माण बेहद जोखिम भरा रहा था। यह एक सामाजिक मुद्दे से जुड़ी फिल्म है। इसमें नाच गाना नहीं है। फिल्म में कमर्शियल सिनेमा का कोई भी तत्व मौजूद नहीं है फिर भी यह फिल्म हिट साबित हुई तो इसकी वजह है लोगों का इस फिल्म के बारे में परिवार और दोस्तों के बीच बातें करना।” और मर्दानी 2 को सभी लोग पसंद कर रहे है|
पति संग रोमांटिक हुईं प्रियंका, शेयर की खूबसूरत फोटोज
बॉलीवुड में छाया मातम, हुआ इस मशहूर एक्टर का निधन
सोनम कपूर ने ब्लैक ड्रेस में शेयर की फोटो, इंटरनेट पर हुई वायरल