बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर तहलका मचाया है। रानी की फिल्मों में उनके अभिनय की हमेशा से सराहना होती रही है। अब वह कुछ ऐसा करने जा रही हैं, जिस पर उनके फैंस को भरोसा ही नहीं हो रहा है।
जी, ये बिल्कुल सच है कि रानी मुखर्जी अब रूस में अपना जलवा बिखेरेगीं। दरअसल, जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' को रूस में प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए इस फिल्म को रूसी भाषा में डब किया जाएगा। यह फिल्म शिक्षक दिवस के मौके पर रूस में प्रदर्शित की जाएगी। हालांकि जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक यह फिल्म शिक्षक दिवस के एक दिन बाद यानी 6 सितंबर को रूसी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के रूस में प्रदर्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। तरन ने लिखा है कि शंघाई फिल्म फेस्टिवल में हिचकी ने स्टैंडिंग ओवेशन पाया। यह फिल्म अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। अब इस फिल्म को रूस में रिलीज किया जाएगा। उन्होंने अपने अकाउंट पर हिचकी के रूस में प्रदर्शित हुए पोस्टर को भी शेयर किया है।
#Hichki, which received a standing ovation at the Shanghai International Film Festival recently, will be dubbed in Russian and is all set to release there on Teachers Day [6 Sept 2018]... Stars Rani Mukerji... Directed by Siddharth P Malhotra... Posters for Russia: pic.twitter.com/JRP2Rv4MUG
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 17, 2018
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है और यह यशराज बैनर के तले बनी है। यह फिल्म एक महिला शिक्षक की कहानी पर आधारित है। यह शिक्षिका टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित रहती हैं। यह फिल्म भारत में 23 मार्च 2018 को रिलीज की गई थी। इसका बजट 20 करोड़ रुपये है और इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 76 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें—
चीन में भी सुनाई दी रानी की 'हिचकी'
शाहरुख, सलमान नहीं ये है बॉलीवुड का सबसे महंगा एक्टर!!
मल्लिका ने सरेआम उठा दी अपनी टी—शर्ट