कई बार अभिनेत्रियां उनके कपड़ों के कारण विवादों के घेरे में आ जाती है और ऐसा ही कुछ मिस्र की एक अभिनेत्री के साथ हुआ. दरअसल ये अभिनेत्री काहिरा फिल्म फेस्टिवल के दौरान पारदर्शी कपड़े पहनकर पहुंच गई थी और फिर उसको लेकर बड़ा विवाद हो गया है. सूत्रों की माने तो इस अभिनेत्री पर व्याभिचार के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
हम बात कर रहे हैं रानिया यूसेफ जिन्होंने काहिरा फिल्म फेस्टिवल के दौरान काले रंग वाला पारदर्शी कपड़ा पहना था, जिसमें उनके पांव का अधिकांश हिस्सा नजर आ रहा था. लोगों ने अब उनकी इस ड्रेस को मुद्दा बना दिया. लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है कि रानिया को अपनी पसंद के मुताबिक कपड़े पहनने का अधिकार था. इस बारे में सूत्रों ने बताया है कि, 'अगर रानिया दोषी पाईं गईं तो उन्हें पांच सालों तक की कैद हो सकती है.' हालांकि इस बारे में रानिया ने इसके लिए माफी मांगी है.
44 साल की रानिया का अपनी ड्रेस को लेकर कहना है कि, 'अगर उन्हें मालूम होता कि उनके कपड़े से इतना विवाद उत्पन्न होता तो वो ये कपड़े नहीं पहनतीं.' जानकारी के मुताबिक रानिया के खिलाफ एमरो आब्देसलाम और समीर सबरी ने मुकदमा दर्ज कराया है. आपको बता दें ये दोनों ही सेलिब्रेटी लोगों पर मुकदमा करने के लिए जाने जाते हैं. इस बारे में सबरी ने मीडिया को कहा कि, "रानिया का पहनावा समाज के मूल्यों, परंपराओं और नैतिकताओं के मुतबिक नहीं है. इससे फिल्म फेस्टिवल और मिस्र की महिलाओं की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है."
इस मॉडल ने बेबाकी से कैमरे के सामने दिए अश्लील पोज़
बार्बी डॉल से भी ज्यादा खूबसूरत है ये हॉट मॉडल, देखकर नहीं होगा यकीन
मिस यूनिवर्स स्लोवाकिया के हसीन लुक को देखकर आपका भी हाल हो जाएगा बेहाल