रणजी ट्राफी में मनीष पांडे शानदार प्रदर्शन कर रहे है, कर्नाटक की टीम में खेलने वाले पांडे ने यूपी के खिलाफ मैच में 238 रनो की पारी खेली, पांचवे विकेट के लिए मनीष पांडे और देगा निश्चल ने 354 रनो की सांझेदारी की, जिसमे निश्चल ने 195 रन बनाए.
उल्लेखनीय है कि रणजी ट्राफी में कर्नाटक की टीम रविवार को 3 विकेट पर 327 रनो से आगे खेलने उतरी थी, दूसरे दिन के इस मैच में कर्नाटक ने 7 विकेट के नुकसान पर 642 रन का स्कोर कर लिया. टीम के श्रेयस गोपाल और आर विनय कुमार नाबाद है. दूसरे दिन के मैच में निश्चल ने 90 रनो से आगे खेलते हुए अपना शतक पूरा किया, उन्होंने 425 गेंदों में 195 रन बनाए. मनीष पांडे ने 63 रनो से आगे खेलते हुए 301 गेंदों में 31 चौके और दो छक्के की मदद से 238 रन बनाए. मनीष पांडे की शानदार बल्लेबाजी से टेस्ट मैचों के लिए उनकी दावेदारी बड़ गयी है, पांडे को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक वन-डे मैच में भारतीय टीम में शामिल किया गया था.
बता दे कि उत्तरप्रदेश के गेंदबाज आकाशदीप नाथ ने 1 विकेट और इम्तियाज अहमद और ध्रुव प्रताप सिंह ने 3-3 विकेट लिए.
ईशांत शर्मा को टेस्ट मैच से BCCI ने दी छुट्टी