मुंबई : भारतीय से कई दिनों से नदारद वसीम जाफर (111) और संजय रामास्वामी (112) की नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन उत्तराखंड के पहली पारी के 355 रन के जवाब में एक विकेट पर 260 रन बना लिए हैं।
कहीं डिप्रेशन में तो नहीं हार्दिक पांड्या, पिता ने किया इतना चौंकाने वाला खुलासा
ऐसे रही जाफर की पारी
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 45 रन पर फैज फजल (29) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाने के बाद जाफर और रामास्वामी ने विदर्भ को कोई झटका नहीं लगने दिया। यह दोनों दूसरे विकेट के लिए अटूट 215 रन की साझेदारी कर चुके हैं। जाफर अपनी पारी में 153 गेंदों का सामना कर 13 चौके, जबकि रामास्वामी 212 गेंदों में 16 चौके जड़ चुके हैं। विदर्भ अभी 145 रन पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं।
जीन्स ट्रेंड में फिर लौट रहा स्पोर्टी और ग्लैमरस लुक
जानकारी के अनुसार इससे पहले उत्तराखंड ने छह विकेट पर 293 रन से आगे खेलते हुए 355 रन बनाए। सौरभ रावत ने 108 रन की पारी खेली। विदर्भ की ओर से उमेश यादव ने चार, जबकि अक्षय वखारे और रजनीश गुरबानी ने दो-दो विकेट लिए।वही उधर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में 385 रन बनाने के बाद 170 रन पर सौराष्ट्र के सात विकेट झटककर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ी अनस इदाथोदिका ने लिया संन्यास
ऑस्ट्रेलियन ओपन : पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हुए, भारत के यह स्टार खिलाड़ी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें दिन ऐसे रहे मुकाबलों के नतीजें