नई दिल्ली: विनायक दामोदर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के महाराष्ट्र भाजपा घोषणापत्र पर दंगल जारी है. इस बीच सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने कहा है कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी सावरकर की अनुयायी थीं. रणजीत सावरकर ने कहा कि, 'इंदिरा गांधी ने वीर सावरकर को सम्मानित किया था. मुझे दृढ़ता से लगता है कि वह सावरकर की अनुयायी थीं, क्योंकि पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. सेना और विदेशी संबंधों को सशक्त किया और परमाणु परीक्षण भी किया. यह सब नेहरू और गांधी के विचारधारा के खिलाफ है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'ओवैसी को सावरकर के इस यकीन का पालन करना चाहिए कि धर्म को अपने घर में रखें. जब आप बाहर निकलें तो आप हिंदू या मुसलमान नहीं हैं, अपितु भारतीय हैं. सावरकर चाहते थे कि जो भी संसद में प्रवेश करे वो जाति, धर्म, लिंग आदि को बाहर रखकर प्रवेश करे. आप सावरकर से अधिक धर्मनिरपेक्ष आदमी नहीं खोज पाएंगे.'
दरअसल, हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या के एक साजिशकर्ता को कैसे भारत रत्न देने के संबंध में सोचा जा सकता है. यदि आप सावरकर को भारत रत्न दे रहे हैं तो नाथूराम गोडसे को भी भारत रत्न दें.
INX मीडिया मामला: चिदंबरम को बैल या जेल, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
मुख़्तार अंसारी के बेटे के घर पुलिस का छापा, बरामद हुई विदेशी गन्स और 4000 से ज्यादा कारतूस
उत्तराखंड के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को जारी हुआ नोटिस, वर्षों से नहीं भरा बिजली और पानी का बिल