रणवीर सिंह इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक कहे जाते है. बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जादू दिखानेके उपरांत अब रणवीर हॉलीवुड का रुख करने के लिए तैयार हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ने हॉलीवुड की टेलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (William Morris Endeavor ) के साथ हाथ मिला लिया है.
खबर के मुताबिक वैश्विक स्तर पर रणवीर का प्रतिनिधित्व WME की ओर से किया जाने वाला है. बता दें कि इंडिया का कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क भी उनको रिप्रजेंट करता रहेगा. WME एक विदेशी कंपनी है हॉलीवुड के बड़े सितारों को मैनेज कर लेती है.
हाल ही में, रणवीर को न्यूयॉर्क शहर में टिफ़नी के फ्लैगशिप स्टोर के लॉन्च में शामिल होते हुए कई बार देखा गया है. इस इवेंट में Florence Pugh और BTS सिंगर जिमिन (Jimin) ने भी भाग लिया था. वर्क फ्रंट के बारें में बात की जाए तो रणवीर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
गिप्पी ग्रेवाल के गाने पर जमकर थिरके आमिर खान
कियारा ने खरीदी 2 करोड़ से ऊपर की मर्सिडीज मेबैक
फ्लिम की रिलीज से पहले महाकाल के दर्शन करने पहुंचे विक्की और सारा