बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आज अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार कहे जा रहे रणवीर सिंह का जन्म आज ही दिन साल 1985 में मायानगरी मुंबई में हुआ था. उनका पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है. फिल्मों में एंट्री के बाद वे रणवीर सिंह नाम से ही पहचाने जाने लगे. आइए आज जानते है उनके जन्मदिन पर उनसे जुडी कुछ खास बातें...
- रणवीर द्वारा ब्लूमिंगटन की इंडियाना यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की गई है.
- पढ़ाई के बाद रणवीर सिंह मुंबई आ गए थे, जिसके बाद उन्होंने एडवरटाइजिंग कंपनी में बतौर कॉपीराइटर काम किया था और उसके साथ ही रणवीर असिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में भी काम कर चुके हैं.
- रणवीर सिंह द्वारा साल 2010 में आई फिल्म बैंड बाजा बारात से बॉलीवुड में कदम रखा गया था.
- रणवीर सिंह ने अपनी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के लिए बेस्ट डेब्यूट अवार्ड जीता था.
- अभिनेता रणवीर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' से फेमस हुए थे और इस फिल्म से ही उनका और दीपिका का प्यार शुरु हुआ था. वहीं बीते साल दोनों ने सात फेरे ले लिए थे.
- रणवीर सिंह एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे रहे हैं और इसे देखते हुए वे बॉलीवुड के अगले सुपरस्टार भी कहे जा रहे हैं.
Shehar Ki Ladki Out : फिल्म के नए गाने में बादशाह-डायना के अलावा रवीना-सुनील का भी दिखा जलवा
नव्या नहीं, इस एक्ट्रेस के साथ हुकअप करना चाहते हैं मीज़ान
VIDEO : उछल-कूद करते नजर आए अर्जुन-मलाइका, यह डायरेक्टर बोली बंद करो, वरना...
इस लड़की ने लूट लिया पूरे सोशल मीडिया का दिल, डांस का हर कोई हुआ कायाल