रणवीर सिंह की फिल्म 'सिम्बा' में विलेन के किरदार में नजर आने वाले एक्टर सोनू सूद की भी इन दिनों खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म में सोनू सूद ने यशवंत रानाडे नाम के एक शख्स की भूमिका निभाई थी. जहां रणवीर ने अपनी अदाकारी से फिल्म में जान फूंक दी वहीं सोनू ने भी अपनी दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया था.
फिल्म के सफल होने के बाद हाल ही में सोनू ने एक लेटर लिखा है जिसकी वजह से अब वो चर्चा में आ चुके है. सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक इमोशनल लेटर को पोस्ट किया है. उन्होंने ये लेटर अपने माता-पिता के नाम लिखा है. उन्होंने लेटर में लिखा है कि- 'आज जब मैं बैठा और कई लोगों ने मेरी नई फिल्म की सफलता के लिए मुझे शुभकामनाएं देने के लिए फोन किया... मैंने सिर्फ एक कॉल को बहुत मिस किया. एक कॉल आप दोनों की ओर से. वो कॉल जो मेरी हर छोटी-छोटी उपलब्धियों पर मिलती थी. आज आपके बिना सब कुछ अधूरा सा है.'
सोनू ने लेटर में आगे ये भी लिखा है कि, 'काश की में आपके साथ थिएटर में बैठकर अपनी फिल्म को देख पाता. मेरे संघर्ष के दिनों में मैं आपसे दूर था लेकिन लोगों की तालियां और सीटियां हर एक चीज को अच्छे से बयां कर देते.'
शाहरुख से हुए झगड़े की रोहित शेट्टी ने बताई सच्चाई
रणवीर सिंह ने शेयर किया पत्नी का ऐसा वीडियो, दीपिका ने सबके सामने कहा- I LOVE U
Box office Collection : 14 दिन में सिम्बा हुआ 200 करोड़ के पार, निगाहें 250 करोड़ पर