Roadies का नाम तो सुना ही होगा आपने, हर कोई इस शो का फैन है और सभी इसे देखना पसंद करते हैं. अब तक इस शो में कई लोग आ चुके हैं और अपना नाम फेमस कर चुके हैं. ऐसे ही देश के पहले "Roadies" रणविजय सिंह को तो आप जानते ही होंगे जो काफी चर्चा में रहते हैं. रणविजय असल जिंदगी में भी उतने ही फिट और टफ हैं, जितने किसी भी टीवी शो में नजर आते हैं. उस समय ये रोडीज़ में काफी फेमस थे और इनकी पर्सनालिटी के लाखों दीवाने हैं. आज ये अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं और इसी मौके पर उनके बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले बता दें, आर्मी बैकग्राउंड से संबंध रखने वाले रणविजय का जन्म 16 मार्च 1983 को जालंधर में हुआ था. उनके पिता आर्मी में हैं, अपने पिता की तरह रणविजय ने भी आर्मी एग्जाम पास कर मेडिकल टेस्ट क्लीयर कर लिया था, लेकिन "Roadies" ने उनकी जिंदगी बदल दी. यही उन्हें काफी पहचान मिली और आज वो देशभर में फेमस हैं. वैसे बता दें, रणविजय कभी लाइमलाइट में नहीं आना चाहते थे. लेकिन इसी शो ने उनकी लाइफ को बदल कर रख दिया.
ये जानकर हैरानी होगी कि रणविजय ने "Roadies" का ऑडिशन केवल प्राइज में मिलने वाली बाइक जीतने के लिए दिया था. यहीं से रणविजय की जिंदगी में बदलाव आया. उन्होंने "Roadies" का पहला सीजन जीत लिया और बाइक भी अपने नाम की. इसके बाद रणविजय ने "Roadies" के कई सीजन होस्ट किए. इसके अलावा उन्होंने "Splitsvilla", "Stuntmania" जैसे अन्य शोज भी होस्ट किए. इसके अलावा वो कुछ फिल्मों में भी नज़र आये हैं.
रणविजय ने फिल्म "Toss: A Flip of Destiny" से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद वे "लंदन ड्रीम्स", "एक्शन रिप्ले", "मोड़", "3एम" जैसी फिल्में की, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. रणविजय ने पंजाबी फिल्मों की ओर रूख किया और "धरती", "साडी लव स्टोरी", "तौर मित्रा दी" जैसी फिल्में की. रणविजय ने लंदन की प्रियंका वोहरा से शादी रचाई. इसके बाद वो अपनी लाइफ में व्यस्त है.
आमिर खान ने मीडिया के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, सबके सामने पत्नी को किया KISS
हॉलीवुड फिल्म Avengers की तरह ही रोहित शेट्टी भी बनाने वाले हैं फिल्म, जानिए कैसी होगी कहानी