लुधियाना: पंजाबी टीवी चैनल पर ग्रामीण इलाकों पर आधारित शो को होस्ट करने वाले एक एंकर और राष्ट्रपति से अवॉर्ड प्राप्त गुरदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने एक केस दर्ज किया है. गुरदीप सिंह पर शहर की एक महिला को शादी का झांसा देकर आठ वर्ष तक शारीरिक संबंध स्थापित करने और फिर शादी से मना करने का आरोप है.
हथौड़ी बयां कर रही थी हैवान बेटे की हरक़त, किया कुछ ऐसा
महिला ने सीपी सुखचैन सिंह गिल को दी तहरीर में बताया है कि, 2009 में उसके पति का निधन हो गया था. 2010 में वो अपने किसी दोस्त के माध्यम से गुरदीप से मिली थी. तभी से गुरदीप उसके पास आया करता था. महिला ने बताया है कि गुरदीप ने उसे शादी का झांसा देकर आठ साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. 2018 के फरवरी में गुरदीप उसके घर आया और शादी करने से मना कर दिया. थाना मोती नगर में धारा 376 (दुष्कर्म) के अंतर्गत गुरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है.
दहेज़ ना मिलने पर पति ने की पत्नी के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत
महिला के मुताबिक जब उसने गुरदीप सिंह के विरुद्ध शिकायत की तो कई लोग उसे घर पर धमकाने भी आए थे. उल्लेखनीय है कि गुरदीप सिंह अमृतसर के खालसा कॉलेज में भी नौकरी कर चुका है, वो एक एनजीओ का संचालन भी करता था, जिस कारण उसे 2013 में उसे राष्ट्रपति से सम्मान मिला था, महिला भी उसके साथ सम्मान लेने गई थी.
खबरें और भी:-
होटल में इस हालात में मिला जवान, देखते ही सभी रह गए सन्न
राजधानी में दिन दहाड़े हुक्का मालिक की गोली मारकर हत्या
8वी की छात्रा को अपने घर ले गया और कर दी हैवानियत की सभी हदें पार...