हाल ही में अपराध का एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आया है. इस मामले में एक लापता महिला की जांच का मामला पिछले आठ महीने से अटका है, क्योंकि ज्योतिषी ने इस मामले में 'महादोष' की बात कही है और कहा है कि 19 अप्रैल को 'महादोष' खत्म होने से पहले इस मामले में कुछ नहीं हो सकता. जी हाँ, इस मामले में बताया गया है कि महिला के लापता होने का यह मामला एयर इंडिया कर्मचारी सुलक्षणा नरुला का है और सुलक्षणा पिछले साल सितंबर से लापता हैं.
वहीं इस लापता मामले की जांच दिल्ली अपराध शाखा को सौंपी गई, लेकिन वह अब तक महिला का पता नहीं लगा पाई और उसने ज्योतिषी की सलाह पर 'महादोष' खत्म होने तक इंतजार करना ही मुनासिब समझा. वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली अपराध शाखा के अधिकारी विजय समारिया के निजी ज्योतिषी ने कहा कि इस मामले में 'महादोष' खत्म होने तक कुछ नहीं हो सकता और यह 19 अप्रैल को खत्म होगा.
बताया गया है कि समारिया ने इसके बाद सुलक्षणा के बेटे अनुभव को इस बात के लिए मनाया कि वह अपनी मां की जन्मपत्री उसे दे और इसके बाद उसने उस जन्मपत्री को भी अपने ज्योतिषी को दिखाया. वहीं ज्योतिषी ने जन्मपत्री देखने के बाद कहा कि इसमें भी 'महादोष' बताया. इस मामले में पुलिस अधिकारी अब आश्वस्त है कि वह 20 अप्रैल के बाद किसी भी समय सुलक्षण का पता लगा लेगा और पुलिस जिस तरीके से मामले को ले रही है, उससे सुलक्षणा का परिवार अचंभित है. इस मामले में अनुभव को कहा गया कि वह छतरपुर मंदिर में बगलामुखी देवी के समक्ष 'उपस्या' करे तो महिला का पता लग जाएगा. इस मामले में अब तक मामला अनसुलझा ही है.
माँ की शादी बचाने के लिए बच्ची ने छुपाई इतनी बड़ी बात, पेट में दर्द से खुली सच्चाई
दो साल तक एक-दूजे की हवस की प्यास बुझाते रहे भाई-बहन लेकिन एक दिन...
फेरों से पहले दूल्हे के मोबाइल पर आई दुल्हन की नग्न तस्वीरें, शादी टूटी