हमारे देश में अलग-अलग तरह से होली का जश्न मनाया जाता है. लेकिन आज हम आपको राजस्थान के रींगस कस्बे की होली के बारे में बता रहे है जो दुनियाभर में प्रसिद्द है. यहाँ एक अनोखे प्रकार से होली मनाई जाती है. यहाँ की होली एक अलग ही प्रकार की होली होती है. दरअसल इस कस्बे में धुलंडी के दिन बारात और शवयात्रा साथ में निकाली जाती है. जी हाँ... होली के दिन यहाँ बैंड-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से आगे-आगे बारात निकाली जाती है और पीछे-पीछे मुर्दे की शवयात्रा निकलती है. लोग भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर बारात और शवयात्रा दोनों में ही शामिल होते है.
ये परंपरा इस कस्बे की बहुत ही पुरानी परंपरा है. लोग यहाँ एक गोपीनाथ नाम के मंदिर पर इक्कट्ठा होते है. घास-फुस का मुर्दा बनाते है जिसकी शवयात्रा निकलती है और भीड़ में से ही किसी एक इंसान को दूल्हा मनाते है और उसकी बैंड-बाजे के साथ बाजार निकलती है. पुरे देशभर में इस होली की चर्चा होती है. यहाँ की होली देखने के लिए खासतौर से लोग आते है और इस अनोखी होली का मजा लेते है.
कल के लिए भी यहाँ सभी तैयारियां हो चुकी है. और सभी लोग अब कल भी एक बार फिर बारात और शवयात्रा निकालने के लिए तैयार है.
Astrology : राशि के अनुसार रंग लगाने से चमक जाएगी किस्मत
होलिका दहन की शाम, इस जगह पर लोग उतार देते है कपडे
स्तनों पर भी पहले के समय में लगता था टैक्स, जानिए अजीबोगरीब प्रथाएं