नई दिल्ली: बिग बैश लीग (BBL 10) के 10वें संस्करण की शुरुआत जिस शानदार तरीके से हुई थी, उससे भी जबरदस्त तरीके से टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है. हर मुकाबले में रोमांच अपने शीर्ष पर है. होबार्ड हुर्रिकेन्स (Hobart Hurricanes) और एडीलेड स्ट्राइकर्स (Adelaide Strikers) के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
एडीलेड की टीम ये मैच भले ही हार गई हो, किन्तु राशिद खान (Rashid Khan) ने सभी प्रशंसकों का दिल जीत लिया. इस मैच में राशिद खान (Rashid Khan) ने अपनी टीम के लिए एक विकेट तो झटका ही, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने बाउंड्री पर उछलकर कोलिन इंगराम (Colin Ingram) का शानदार कैच भी लपका. मैच में होबार्ड की टीम मजबूत हालत में थी.
इस टीम ने 2 विकेट खोकर 15 ओवर में 137 रन बना लिए थे. पीटर सिडल गेंदबाजी कर रहे थे और इंगराम स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे. सिडल की गेंद पर इंगराम ने बड़ा शॉट लगाया, किन्तु राशिद ने बाउंड्री पर कैच पकड़ लिया. कैच लपकने के बाद राशिद का संतुलन खराब हुआ और वो बाउंड्री के पार जा रहे थे. किन्तु उन्होंने गेंद मैदान की तरफ उछाल दिया और बाद में फिर से कैच पकड़ लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
So good to have Rashid Khan back in Australia - because he does things like this! @BKTtires | #BBL10 pic.twitter.com/8qkofnlYop
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 13, 2020
रहाणे पर नहीं होगा टीम इंडिया की कप्तानी दबाव, सुनील गावसकर ने बताया कारण
शतरंज के ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पर फिल्म डायरेक्ट करेंगे फिल्मकार आनंद एल राय
Ind Vs Aus: टेस्ट शुरू होने से पहले टेंशन में टीम इंडिया, सलामी जोड़ी को लेकर चिंता बरकरार