सफल उद्योगपति रतन टाटा को चार बार हुआ प्यार लेकिन, अंत में हुआ ये नतीजा

सफल उद्योगपति रतन टाटा को चार बार हुआ प्यार लेकिन, अंत में हुआ ये नतीजा
Share:

आज यानी 28 दिसंबर को मशहूर बिजनेस मैन रतन टाटा अपना जन्मदिन मना रहे है. इस खास मौके पर उनके जीवन से जुड़ी सफलताओं के बारें में बात करने वाले है. बता दे कि 1991 में टाटा समूह के चेयरमैन का पद संभालने से लेकर अब तक अपनी कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.भारत के सबसे सम्मानित और सफल उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा बेहद सादगी पसंद हैं. वही, क़िताबों से उन्हें खासा लगाव है. लोगों की सक्सेस स्टोरीज़ पढ़ना उन्हें बहुत पसंद है.

अमित शाह ने राहुल गाँधी को दी नसीहत, CAA को पढ़कर अपने अधूरे ज्ञान को करे पूरा

अगर आपको नही पता तो बता दे कि उन्हें बचपन से ही कम बातचीत पसंद है. अपने सहयोगियों से भी स़िर्फ औपचारिक बात ही करते हैं.उन्हें कारों से बेहद लगाव है. उनके पास व्हाइट 508 बीएचपी जगुआर XFR स्पोर्ट्स सलून है. Cadillac XLR उनकी फेवरेट कार है. 2009 में  टाटा ने फरारी कैलिफोर्निया से मंगवाई थी. उनके कलेक्शन में माजराती क्वात्रोपोर्ते (Maserati Quattroporte), मर्सडीज़ एसएल 500 और लैंड रोवर  फ्रीलैंडर भी शामिल है.

भारी विरोध प्रदर्शन के आगे झुकी जगन सरकार, 3 राजधानियों के मुद्दे पर फैसला टाला

इसके अलावा रतन टाटा डॉग लवर हैं. फ्री टाइम में वो अपने दोनों डॉग्स के साथ घंटों खेलते हैं. इतना ही नहीं, वे फ्री टाइम में मुंबई की सड़कों पर फरारी दौड़ाना भी पसंद करते हैं. साथ ही, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें चार बार प्यार हुआ. हालांकि, हर बार अंत में शादी नहीं हो सकी. उनकी चार लव स्टोरी में सबसे ज़्यादा सीरियस लव स्टोरी उनके अमेरिका में रहने से जुड़ी है.जब वे अमेरिका में काम करते थे, उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था. उस व़क्त 1962 का भारत-चीन युद्ध चल रहा था. टाटा और उनकी प्रेमिका ने शादी का फैसला किया. जिसके बाद रतन टाटा भारत आ गए, लेकिन उनकी प्रेमिका युद्ध के दौरान बने तनावपूर्ण माहौल के कारण भारत नहीं आ सकीं और आख़िरकार उसने किसी और से शादी कर ली.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ मकानों को मिली मंजूरी, 30 लाख घर बनकर तैयार

पाक की गोलीबारी के जवाब में भारत ने दागी तोपें, कई चौकियां नष्ट, चार पाकिस्तानी रेंजर ढेर

टेक्नोमैक घोटाला: राकेश के ठिकाने के बारे में गुड़गांव की जेल में बंद साथी ने दी थी जानकारी

 


 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -