पटना. बिहार में शराब बंदी लागु होने के बाद से राज्य में मौजूद चूहे नशेड़ी होते जा रहे है. इसी के सम्बन्ध में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहाँ के चूहों ने एक या दो बोतल नहीं बल्कि पूरी 9 लाख लीटर शराब पी ली है. यह शराब पुलिस द्वारा जब्त की गई थी.
जब थानों ने पुलिस मुख्यालय को जानकारी दी कि शराब गायब है, मालखाने में अधिकतर बोतले टूट गई है और शराब को चूहे पी गए है. जब यह बात एसएसपी मनु महाराज को पता चली तो वह आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने आदेश दिया कि शराबो को चूहों से बचाने के लिए कदम उठाया जाए.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते मार्च में राज्य के सभी 40 पुलिस के एसपी से मालखानों में शराब की बोतलों के संबंध में जानकारी मांगी गई थी. यह भी बता दे कि कई जिलों ने अब तक मुख्यालय को इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. अब इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय ने सभी 1053 थानों को ऑडिट कराने का फैसला लिया है. वरिष्ठ अधिकारियो को यह भी शक है कि कही इन शराबो को पुलिस वाले तो नहीं गटक गए.
ये भी पढ़े
24 साल से पुलिस के लिए चुनौती बने 15 लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण
दिग्विजय सिंह के विवादित बयान को लेकर तेलंगाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
घाटी में हैं हिंसा के हालात, स्कूली विद्यार्थी कर रहे प्रदर्शन