बीते 2 वर्ष के अंदर अधिकतर मूवीज OTT पर रिलीज की जा चुकी है. और वेब सीरीज तो धड़ल्ले से रिलीज की जाने लगी है. दर्शकों के लिए मनोरंजन का फुल पैकेज हर वक़्त OTT पर मौजूद होता है. कोविड महामारी के वक़्त लोगों ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर न जाने कितनी ही मूवी और वेब सीरीज का लुत्फ उठाया है. यही वो वक्त बी रहा जब लोगों की आदतों में परिवर्तन आना शुरू हो चुका है. इसी को ध्यान में रखते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ा एक अवॉर्ड शो आयोजित किया गया, इसमें रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है.
टीवी शोज और बॉलीवुड के लिए तो ढेर सारे अवॉर्ड्स होते हैं लेकिन OTT के लिए कोई ऐसा अवॉर्ड सेरेमनी नहीं था. OTT प्ले अवॉर्ड्स 2022 में शनिवार को सबसे अच्छी वेब सीरीज और बेस्ट ओटीटी कलाकारों सहित कई सारे नॉमिनेशंस में भी अवॉर्ड्स दिए गए. गौहर खान और मनीष पॉल ने इस खूबसूरत शाम को बेहतरीन तरीके से होस्ट किया है.
कार्तिक आर्यन को मूवी ‘धमाका’ के लिए बेस्ट मेल अभिनेता का अवॉर्ड दिया जा चुका है. जबकि तापसी पन्नू को ‘हसीन दिलरुबा’ के लिए बेस्ट फीमेल अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया. जबकि रवीना टंडन को वेब सीरीज ‘अरण्यक’ के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 की पूरी लिस्ट-
बेस्ट स्क्रीनप्ले- Series
विजेता- पुष्कर, गायत्री- शुजल तमिल
बेस्ट डायलॉग्स- सीरीज
मंदार (बांग्ला)- रीजनल- अनिर्बान, एक्टर और डायरेक्टर
बेस्ट डेब्यू मेल- सीरीज
विजेता- कुणाल कपूर
बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल- सीरीज
विजेता- जमील खान (गुल्लक 3)
बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- सीरीज
विजेता- किशोर (She 2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन मेल- सीरीज
परमब्रत चटर्जी (अरण्यक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन फीमेल- सीरीज
कोंकणा सेन शर्मा
ओटीटी प्ले रीडर्स च्वॉइस अवॉर्ड्स- बेस्ट सीरीज
विजेता- प्रशांत पंडियाराज (विलांगु- तमिल)
बेस्ट डायरेक्टर- राम माधवानी, विनोद रावत, कपिल शर्मा- आर्य 2
बेस्ट स्टोरी- सीरीज
विजेता- चारू दत्ता (अरण्यक)
बेस्ट वेब सीरीज (ज्यूरी)
विजेता- अजीतपाल सिंह (टब्बर)
बेस्ट वेब सीरीज- पॉपुलर
विजेता- राज और डीके फैमिल मैन (उदय महेश अका चेल्लम सर)
एक्सीलेंट इन रिएलिटी फिक्शन
विजेता- मसाबा गुप्ता (मसाबा मसाबा)
बेस्ट एक्टर- सीरीज (ज्यूरी)
विजेता- मनोज बाजपेयी (फैमिली मैन 2)
बेस्ट एक्टर मेल- सीरीज (पॉपुलर)
विजेता- ताहिर राज भसीन (ये काली काली आंखें)
बेस्ट एक्टर फीमेल- सीरीज (पॉपुलर)
विजेता- रवीना टंडन (अरण्यक)
बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल ओटीटी
विजेता- ध्रुव सहगल और मिथिला पालकर (लिटिल थिंग्स)
एमर्जिंग ओटीटी स्टार (मेल)
विजेता- प्रियदर्शी (अनहर्ड एंड लूजर 2) तेलुगु
एमर्जिंग ओटीटी स्टार (फीमेल)
विजेता- दुशारा विजयन (सरपट्टा परमबरई- तमिल) और ऐश्वर्या लक्ष्मी (कानेकाने- मलयालम)
बेस्ट डायलॉग्स- फिल्म
विजेता- कनिका ढिल्लन (हसीन दिलरुबा)
सलमान खान की रेकी करने वाला का नाम कपिल पंडित, पुलिस कर रही पूछताछ
ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स में एक साथ नजर आए कार्तिक और सारा
Kartik Aaryan की 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट पर पहुंच गया ये शख्स