बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की फिल्म शब् का बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ. लेकिन वे अपनी इस फिल्म से ज्यादा वो अपने ट्विटर पर बयानों को लेकर सुर्खियों में है. दरअसल हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपना एक बयान जारी किया जिसमे उन्होंने कहा था कि रामायण मिथ नहीं है,मुगल और ब्रिटिश ने हमारे इतिहास के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद हमे ये मानाने पर मजबूर कर दिया कि रामायण मिथ है.
आपको बता दे कि रवीना के इस बयान के बाद ट्विटर पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गयी. जहां एक यूजर ने कहा कि रामायण मिथ नहीं तो गांधी ने गोड्से को मारा, चेक ग्वेरा ने सावरकर से ट्यूशन ली थी और बॉलीवुड एक्टर में रीढ़ की हड्डी होती है. इसके बाद तो ट्विटर पर जैसे रवीना को ट्रोल किया जाने लगा.
जिसका करारा जवाब देते हुए रवीना ने ट्वीट किया कि मैं हिंदू हूं और रामायण और गीता पर विश्वास रखती हूं तो आप चाहते हैं कि मैं शर्म महसूस करूं, कम से कम ये मैथोलॉजी में मुझे दूसरे की इज्जत करना सिखाते हैं. आपको बता दे कि रवीना की पिछली फिल्म मातृ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
पति संग नजर आई मस्त-मस्त 'मोहरा गर्ल' रवीना टंडन...
मस्त-मस्त रवीना टंडन का 'ओ साथी' हुआ रिलीज...