बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ बुधवार को एक केस दर्ज हुआ है. दरअसल रवीना नो कैमरा जोन में शूटिंग कर रही थी इसलिए उनपर नियमो के उलंघन करने का केस किया है. रवीना टंडन एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में नो कैमरा जोन में शूटिंग कर रही थी जिसके बाद लिंगराज मंदिर प्रशासन ने रवीना के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. मंदिर प्रशासन ने रवीना के खिलाफ पास के ही पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.
Case registered against actress Raveena Tandon by administration of Lingaraja Temple in Bhubaneswar for shooting an advertisement in 'No Camera Zone' #Odisha pic.twitter.com/VBjNMocKPm
— ANI (@ANI) March 7, 2018
रवीना एक ब्यूटी प्रोडक्ट से जुड़ी हुई है और वो इसके लिए एक एड फिल्म बना रही थी जिसके लिए उन्होंने भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर को लोकेशन के तौर पर चुना था. रवीना ने यहाँ नो कैमरा जोन में शूटिंग करना शुरू कर दी थी. जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने उनपर आरोप लगाया है कि रवीना ने बिना किसी की इजाज़त लिए मंदिर के नो कैमरा जोन में शूटिंग करना शुरू कर दी. जिसके बाद मंदिर के ही प्रबंधक ने रवीना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.
रवीना ने उनपर केस दर्ज होने के बाद सफाई पेश करते हुए कहा कि मंदिर में सेलफोन वर्जित है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. रवीना ने बताया कि- 'अंदर मुझे देखकर मेरे आसपास वाले लोग मेरे साथ सेल्फी लेने लग गए थे. इसके बाद एक व्यक्ति ने मुझसे मेरी ब्यूटी टिप्स के बारे में पूछा था तो में उनसे मेरी ब्यूटी टिप्स शेयर कर रही थी इस दौरान किसी ने मेरा वीडियो बना लिया इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.'
श्रीदेवी पर डॉक्यूमेंट्री बनाएँगे उनके पति, रियल लाइफ वीडियो करेंगे इस्तेमाल
सनी लियोनी के माँ बनने पर राखी ने कहा- 'प्रेग्नेंट कब हुई, बच्चे कब पैदा किये...'
'सोनू के टीटू की स्वीटी' के सामने टिक नहीं पाई 'परी'