भारतीय सिनेमा में अपनी जगह बनाने वाले रवि बसवानी का जन्म 29 सितंबर 1946 को दिल्ली में हुआ था। फिल्मों में अपनी एक्टिंग से एक सफल अभिनेता बने रवि ने हमेशा ही कॉमेडी कहानियां की हैं और फिल्मों में अपना स्थान बनाया है। रवि बसवानी जी को 1984 में फिल्म जाने भी दो यारों के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्मफेयर कॉमेडियन पुरूस्कार भी मिला है। रवि बसवानी का जन्म दिल्ली के जाट परिवार में हुआ था। उन्हौने अपनी स्कूली शिक्षा मसूरी में और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से की थी।
समोसा चुराते हुए कैमरे में कैद हुए प्रिंस हैरी, वायरल हुआ वीडियो
यहां बता दें कि रवि ने अपने तीस साल के फिल्मी करियर में कुछ 30 फिल्मों में काम किया था। लेकिन उनके द्वारा किया जाने वाला हास्य अभिनय लोगों के दिल और दिमाग में जगह बना जाता था। सिनेमा जगत में आई फिल्म लाडला में अनिल कपूर के साथ उनका अभिनय काफी सराहा गया है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग भी काफी सराहनीय थी।
चीन के स्टूडेंट्स सीख रहे तमिल भाषा, कारण कर देगा हैरान
27 जुलाई 2010 को रवि बसवानी की मृत्यु उत्तराखंड के हल्दवानी में हुई थी इस समय वे नैनीताल से दिल्ली जा रहे रहे थे तभी रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। यहां बता दें कि जब रवि की मृत्यु हुई थी तब वे हल्दवानी में अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म के लिए जगह देखने गए थे।
खबरें और भी
इस डायरेक्टर पर सबसे पहले लगा था मूवी कॉपी करने का आरोप
फिल्म पाने की चाह में इस डायरेक्टर के साथ सोई ऐश्वर्या राय
इस देश में 69 हजार लोगों की उम्र हैं 100 के पार, वजह जानकर हो जायेंगे निराश