ड्रग्स मामले को लेकर इन दिनों बॉलीवुड से लेकर संसद तक में तहलका मचा हुआ है. सभी जगह इसी को लेकर बातें हो रहीं हैं. पहले ड्रग्स केस केवल बॉलीवुड में था और अब यह राजनीति में पहुँच चुका है. जी हाँ, बीते दिनों ही रवि किशन और जया बच्चन के बीच इसे लेकर जुबानी जंग हुई है और अब तक यह जंग जारी है. रवि किशन अब भी दिन पर दिन बयान दे रहे हैं. अब बात करें शुरुआत की तो बीते दिनों ही रवि किशन ने कहा था कि 'वे बॉलीवुड में ड्रग्स को खत्म करके रहेंगे.' वहीं उनके बयान पर जया बच्चन ने तंज कसते हुए कह दिया था- 'जिस थाली में खाया उसी में छेद किया.'
अब इसी के आगे रवि किशन ने एक और बयान दे डाला है. एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि, 'जिस भी थाली में जहर है उसमे छेद जरूर किया जाएगा.' जी दरअसल अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'जिस थाली में जहर हो उसमे छेद करना ही पड़ेगा. वरिष्ठ अभिनेता राजनेताओं को तो इसमें सहयोग ही करना चाहिए. जया जी के ज़माने में केमिकल जहर नहीं था. लेकिन अब है. हमारी खूबसूरत इंडस्ट्री की महान पीढ़ी उनकी चपेट में आ रही है. हमे इसको बचाना है.'
इसके अलावा एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मैंने चंद लोगों के लिए आवाज उठाई थी. बतौर सांसद मैंने आवाज उठाई, जिसे अलग तूल दिया गया. जया जी सपा पार्टी की हैं, उन्होंने उस तरह से बात को तूल दिया. हमारी पार्टी का अभियान है स्वच्छता. हम अब इंडस्ट्री से ड्रग्स को साफ करेंगे. ये हमारी जिम्मेदारी है.' वैसे अब यह देखना होगा कि आगे क्या होता है.
किसान बिल पर बोले जेपी नड्डा- 'तीनों अध्यादेश दूर-दृष्टि वाले हैं'
IPL से पहले सामने आई दुबई और अबु धाबी के जगमगाते स्टेडियम की तस्वीरें
उमर खालिद ने उगला सच, दिल्ली में हुए दंगे पहले से ही थे सुनियोजित