नई दिल्ली: बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लेने वाले रविचंद्रन आश्विन ने अपनी जीत का राज खोलते हुए कहा कि मैदान से दूर जाना अच्छा साबित हुआ.
आश्विन में शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मैदान से दूर जाना उतना ही अच्छा है, जितना कि मैदान पर रहना. बता दे कि आश्विन ने ट्वीट के माध्यम से अपने फैंस को कहा कि पुणे टेस्ट में मिली 333 रनों की शर्मनाक हार के बाद टीम का सैर सपाटे के लिए निकलना अच्छा साबित हुआ है. पहले टेस्ट मैच के बाद पूरी टीम बाहर घूमने के लिए गई थी इसके बाद दूसरे टेस्ट में टीम पूरी तरोताजा होकर मैदान पर उतरी और कंगारुओं को 75 रनों से मात देकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
बता दे क्रिकेट टीम हार झेलने के बाद पुणे से 80 किमी दूर तम्हिनी घाट ट्रैकिंग सेंटर पर ट्रैकिंग की थी. वही विराट ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था प्रत्येक दिन खुशी और मौकों से भरा पड़ा है. इसके लिए कृतज्ञ बनें और आगे बढ़ते रहें.
कोहली- कुंबले पर ऑस्ट्रेलिया अख़बार ने लागए गंभीर आरोप
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए कुंबले ने की पुजारा की मदद
भारत को पहली बार जीत दिलाने वाले क्रिकटर को जन्मदिन मुबारक