PM मोदी के खिलाफ अपशब्द सुनकर भड़के थे गायकवाड़

PM मोदी के खिलाफ अपशब्द सुनकर भड़के थे गायकवाड़
Share:

नई दिल्ली : एयर इंडिया के कर्मचारी पर चप्पल बरसाने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की पत्नी भी अब इस मामले में सामने आया गई है. पत्नी उषा ने अपने पति गायकवाड़ का समर्थन करते हुए एयर इंडिया के कर्मचारी की गलती बताई है. कर्मचारी का व्‍यवहार काफी बुरा था, जिसे देख रवींद्र गायकवाड़ को गुस्‍सा आ गया.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में रविन्द्र गायकवाड़ की पत्नी ने कहा कि- उन्‍होंने अपने पति रवींद्र गायकवाड़ को इतने गुस्‍से में पहले कभी नहीं देखा. मैं कभी इस बात की कल्‍पना नहीं कर सकती कि मेरे पति किसी शख्‍स को इस तरह पीट सकते हैं. उनका एक अलग ही रूप मुझे दिल्‍ली में एयरपोर्ट पर देखने को मिला था. मैंने पहली बार उन्‍हें इतने गुस्‍से में देखा था. इस मामले में पूरी गलती एयर इंडिया के कर्मचारी की है, जिसने काफी बुरा व्‍यवहार मेरे पति के साथ किया था.

उन्‍होंने बताया, 'मेरे पति एयर इंडिया की खराब सर्विस के लिए शिकायत करना चाहते थे. लेकिन शिकायत दर्ज करने की बजाए, एयर इंडिया के कर्मचारी उनसे बहस करने लगे. लेकिन एयर इंडिया के कर्मचारी ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अभद्रतापूर्वक लिया, तो मेरे पति ने आपा खो दिया और हाथ उठा दिया. 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद रविन्द्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट की. सांसद रविन्द्र गायकवाड़ ने खुद इस हमले की बात को मीडिया के सामने स्वीकार कर कहा, मैंने एक कर्मचारी को 25 बार सैंडल से मारा. अब इस मामले में शिवसेना का बयान आया है. इस मामले में शिवसेना ने कहा-, ‘’पार्टी ने रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी है.

गायकवाड़ को नही मिला फ्लाइट का टिकट, ट्रैन से जाना पड़ा मुंबई, उद्धव ने कहा मीडिया के सामने मत आओ

उद्धव के सामने चुनौती : शिवसेना से निलंबित हो सकते गायकवाड़

शिवसेना के नेताओं की दबंगई, Ex AG की कार पर पथराव

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -