नई दिल्ली: पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान रवींद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग देखने को मिली. मैच के दौरन जडेजा ने गेंद को पकड़ने के लिए ऐसी शानदार छलांग लगाई जिसकी वजह से उनकी पैंट भी खिसक गई.
दरअसल हुआ कुछ यूं था 19 वे ओवर में जब पुणे को जीत के लिए कुछ ही रनो की ज़रूरत थी, तब बेन स्टोक्स ने एक ज़ोरदार शॉट लगाया जिसे रोकने के लिए जडेजा ने छलांग लगाई और चार देने से बचाया. वही बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए दसवें ओवर में रवींद्र जडेजा ने सलामी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को भी रन आउट किया था. उस वक़्त जडेजा ने प्वाइंट के पास से ही विकेट की ओर सीधा हिट किया था, जिससे गेंद सीधे स्टंप पर जाकर लग गई थी, जिसके बाद एबी डिविलियर्स सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
बता दें कि पुणे सुपरजायंट ने गुजरात लॉयंस द्वारा मिले 162 रनो के लक्ष्य को 19.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर जीत हासिल की थी, वही उसी दौरान पुणे टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के परिवार ने नए घर में प्रवेश किया,
सहवाग ने पूरी की सनी लियोनी की तलाश
बिना सीओए की अनुमति के BCCI चैंपियंस ट्रॉफी से हटने का फैसला नहीं कर सकता : विनोद राय
नायर के शॉट देख याद आए सचिन-सहवाग के दिन