रविवार का दिन सभी के लिए बहुत ख़ास होता है क्योंकि इस दिन सभी का अवकाश होता है. ऐसे में रविवार के कुछ टोटके हैं जो आप कर सकते हैं और सफलता पा सकते हैं, धन पा सकते हैं. आइए जानते हैं उन टोटकों के बारे में.
दोष निवारण के लिए करें यह काम -
* कहते हैं सूर्य विष्णु का रूप है इसलिए सूर्य पूजा करें रविवार को.
* अगर आपको रविवार के दिन कोई टोटका करना है तो सुबह सूर्य को अर्घ्य देना होगा.
* अपने घर की सुख-शांति के लिए हरिवंशपुराण का पाठ भी करें.
* कहते हैं तांबे के दो बराबर के टुकड़े लें और इनमें एक को मन में कोई भी संकल्प लेकर बहते पानी में बहा दें. आप सभी को बता दें कि इससे आपका संकल्प जरूर पूरा होगा.
* आप सभी को बता दें कि इसका दूसरा टुकड़ा हमेशा अपनी जेब या पर्स में साथ रखें इससे हृदय रोग, पेट के रोग, आंखों की तकलीफ, झूठे आरोप या धन हानि हो तो तांबा या गेहूं का दान करें.
अगर आप हब सारा धन चाहते हैं कोई भी काम शुरू करने से पहले गुड़ या मिठाई खाएं और पानी पिएं.
यहाँ जानिए शुभ विवाह और गृह प्रवेश के मार्च के शुभ मुहूर्त
पति के बारे में कभी इन बातों को नहीं सुन सकती एक पतिव्रता स्त्री
चालाक और तेज तर्रार होती है वह महिला जिसके इस अंग पर होता है तिल