नई दिल्ली: 2016 में पूरे देश में हुई नोटबंटी (Indian Demonetized Currency) के बाद से 500 और 1000 रुपये के नोटों को लेकर कई प्रकार की खबरें सामने आती रही हैं. यदि आपने भी उस वक़्त पर 500 और 1000 रुपये (500 and 1000 rupees notes) के नोटों को नहीं बदला था, तो अब आपके पास इसके लिए एक और चांस है। इसके लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) के नाम पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।
An order issued in the name of @RBI claims that exchange facility for Indian demonetized currency notes for foreign citizens has been extended#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 6, 2023
✅This order is #fake
✅The exchange facility for Indian demonetized currency notes for foreign citizens ended in 2017. pic.twitter.com/cF0IwMu3Wb
दरअसल, इस वायरल पोस्ट में जानकारी दी जा रही है कि विदेशी नागरिकों के लिए 500-1000 के पुराने नोट की एक्सचेंज करने की सुविधा को और आगे बढ़ा दिया गया है. इस पोस्ट को देखने के बाद में लोगों में हड़कंप मच गया है. मामले की गंभीरता के मद्देनज़र प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम (PIB Fact Check) ने इस मामले की जांच-पड़ताल की और जनता के सामने इसकी सच्चाई रखी. PIB ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया है और इस पोस्ट को पूरी तरह से फेक करार दिया है.
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी की घोषणा की थी. इसके बाद उसी दिन आधी रात से 500 और 1000 रुपये नोट का चलन देश में प्रतिबंधित हो गया था. हालांकि, इसके बाद लोगों को बैंक से नोट बदलने की अनुमति दी गई थी.
'माफ़ी मांगो..', ब्रिटेन में विवादित बयान देकर घिरे राहुल गांधी, राजनाथ-पियूष गोयल ने जमकर सुनाया
'हिन्दू कहाँ शरण लेंगे ?' लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मान्तरण के खिलाफ मुंबई में बड़ी रैली
सोशल मीडिया पर लीक हुआ असम बोर्ड 10वीं का पेपर, रद्द हुई एग्जाम