बैंकों की ब्याज दरों में अब भी है कटौती की गुंजाइश - RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

बैंकों की ब्याज दरों में अब भी है कटौती की गुंजाइश - RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
Share:

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) का स्पष्ट तौर पर यह मानना है कि ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश अब भी बनी हुई है। फ़िलहाल , इसके लिए महंगाई दर में नरमी का इंतजार करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी अखबार मिंट के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में बीते साल उम्मीद से अधिक आर्थिक सुस्ती से भले ही कई लोग सकते में आ गए हों परन्तु आरबीआइ ने बहुत पहले ही Slowdown के संकेत को भांपते हुए फरवरी से ही ब्याज दरों में कटौती शुरू कर दिया था। 

इसके अलावा दास ने कहा 2019 बहुत ही असामान्य साल था, जहां किसी ने नहीं सोचा था कि वर्ष की शुरुआत में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार घटकर पांच फीसद पर आ जाएगी। बीते महीने चालू वित्त वर्ष के पहले जीडीपी अनुमान में कहा गया है कि इस साल देश की आर्थिक वृद्धि की गति 11 साल के न्यूनतम स्तर यानी पांच फीसद पर आ सकती है। इसके साथ ही दास ने कहा, ''यह सबको चौंकाने वाला था। वहीं संभवतः इस चीज को सबसे पहले आरबीआई ने नोटिस किया था।'' उन्होंने ने एक बार फिर दोहराया कि MPC उदार रुख के लिए तैयार है। 

वहीं उन्होंने कहा, ''इस बार भी एमपीसी का रुख था कि अब भी ब्याज दरों में कटौती की गुंजाइश है। फिलहाल , महंगाई दर में तेजी को ध्यान में रखते हुए इंतजार करने का निर्णय किया गया।''आरबीआई ने पिछले साल फरवरी से अक्टूबर के बीच रेपो रेट में 1.35 फीसद की कटौती की थी। इसके साथ ही आरबीआई इस समय दोहरी चुनौती का सामना कर रहा है क्योंकि एक तरफ जहां आर्थिक सुस्ती का माहौल है, दूसरी ओर मुद्रास्फीति में बढ़ोत्तरी हो रही है।

खुशखबरी: 800 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई जबरदस्त गिरावट

कोरोना के झटकों के बाद संभला बाजार, 134 अंक की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स

Air India को खरीदने की तैयारी में अडानी ग्रुप ! जल्द कर सकता है आवेदन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -