नई दिल्ली: देश के वर्तमान आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरबीआई के राज्यपाल शक्तिकांत दास ने बैंकों से तैयार रहने के लिए कहा है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों के साथ वार्ता में आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने कहा है कि वर्तमान आर्थिक परिस्थितियां कुछ चुनौतियां खड़ी कर सकती हैं, इसलिए बैंकों को पूरी मुस्तैदी के साथ हालात का मुकाबला करने के लिए तैयार रहना चाहिए.
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, ‘‘राज्यपाल ने बैंकों से कहा कि वह उभरती चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहें. इस मामले में उन्होंने विशेष तौर पर दबाव वाली संपत्तियों के समाधान में समन्वित तरीके से काम करने के लिए कहा है.’’ आरबीआई राज्यपाल ने ये बात ऐसे वक़्त में कही है जब देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ छह वर्ष के निचले स्तर पर है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है. इसे देखते हुए रिजर्व बैंक ने वर्तमान वित्त वर्ष की आर्थिक वृद्धि का अनुमान भी कम करके 5 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि शक्तिकांत दास ने इस बात पर भी गौर किया कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार आ रहा है और यह सशक्त बना हुआ है.
शेयर बाजार में बढ़त बरक़रार, 150 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही एयर इंडिया, केंद्र सरकार से मांगी 2400 करोड़ की गारंटी
पेट्रोल के दामों में दो दिन बाद आई गिरावट, डीजल के दाम स्थिर