नई दिल्ली : एक ओर विपक्ष द्वारा कल संसद में दो तरह के नोटों को लेकर इतना हंगामा किया कि सदन की कार्रवाई स्थगित करना पड़ी. वहीं दूसरी ओर रिजर्व बैंक ने पांच सौ रुपये का नया नोट जारी कर दिया. हालाँकि यह नया नोट अभी तक बाजार में जो नोट उपलब्ध हैं, यह उनसे कुछ अलग होगा, लेकिन इससे पुराने नोटों के चलन में कोई बाधा नहीं आएगी.पुराने नोट भी चलते रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जारी RBI की इस अधिसूचना के अनुसार महात्मा गांधी की सीरीज में यह पांच सौ का नया नोट है. हालाँकि इस नए नोट में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया गया है. इसमें जहां नंबर पैनल होता है वहां अंग्रेजी में 'ए' लिखा है. इस पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं. जबकि इसके पिछली तरफ नोट जारी करने का वर्ष 2017 भी दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि जब 8 नवंबर 2016 को मोदी सरकार ने नोटबंदी की थी, तब एक हजार व पांच सौ के नोट बंद करने का फैसला लिया गया था. उसके बाद सरकार ने पांच सौ व दो हजार रुपये के नए नोट लांच किए थे. इसी कड़ी में यह 500 का नोट जारी करने का दूसरा प्रयास है.
यह भी देखें
RBI ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी की, कम हुआ कर्ज का बोझ
अब सुपरबाइक खरीदने के लिए बैंक दे रही है 100 फीसदी लोन