अब बैंक से निकाल सकेंगे एक लाख रूपये

अब बैंक से निकाल सकेंगे एक लाख रूपये
Share:

नई दिल्ली : लोग अब एटीएम से न केवल हर दिन दस हजार रूपये निकाल सकेंगे वहीं चालू खाते से भी हर सप्ताह एक लाख रूपये तक निकालने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यह राशि चेक के माध्यम से निकाली जा सकती है। सोमवार को आरबीआई ने कैश लिमिट बढ़ाने के मामले को मंजूरी दे दी है। अभी तक एटीएम से 4500 रूपये निकालने की सीमा निर्धारित थी, जबकि चालू खाते से चेक के माध्यम से ही पचास हजार रूपये निकाले जा सकते थे। 

बताया गया है कि आरबीआई ने यह कदम इसलिये उठाया है ताकि लोगों की  परेशानी तो खत्म हो ही जाये वहीं कैश की किल्लत को भी खत्म कर दिया जाये। इधर जानकारी मिली है कि अभी तक दस लाख करोड़ रूपये के नए नोट सिस्टम में डाले जा चुके है जबकि एक लाख करोड रूपये के नोट देश के विभिन्न करेंसी चेस्टों में है।

शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कैश की किल्लत खत्म करने के लिये आरबीआई पूरी तरह से अब प्रयासों में जुट गया है। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही देश भर में कैश की किल्लत से लोगों को जुझना पड़ रहा है, हालांकि दिनों-दिन हालात सामान्य हो रहे है, बावजूद इसके कैश निकासी की सीमा बहुत अधिक नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी थी वहीं विपक्षी दलों द्वारा भी नोटबंदी के बाद उपजे हालातों से चिंता व्यक्त करते हुये केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोलने से चूक नहीं रहे है। 

बिना बैंक जाये ऐसे करे आधार को बैंक अकॉउंट से लिंक

ATM से मुफ्त नकद निकासी की संख्या घटाएगी सरकार

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -