अब RBI ने कहा 1 अप्रैल को बन्द रहेंगे बैंक

अब RBI ने कहा 1 अप्रैल को बन्द रहेंगे बैंक
Share:

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि 1 अप्रैल को बैंक बन्द रहेंगे. बता दें कि इसके पूर्व के आदेश में 1 अप्रैल को बैंक चालू रखने के निर्देश दिए गए थे. माना जा रहा है कि खासतौर से एसबीआई में 5 बैंकों के विलय के देखते हुए यह आदेश वापस लिया गया है.

बता दें कि केंद्रीय बैंक ने कहा कि पुनर्विचार के बाद फैसला किया गया है कि सभी भुगतान प्रणालियां एक अप्रैल 2017 को बंद रहेंगी. हालांकि आरटीजीएस और NEFT सहित अन्य भुगतान चैनलों के बारे में कुछ बदलाव नहीं किया गया है और वे 25 मार्च से एक अप्रैल तक (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश के दिन) सामान्य रूप से काम करेंगे.

आरबीआई के बयान में यह खुलासा किया गया है कि 1 अप्रैल को बैंक की शाखाओं को खोलने से क्लोजिंग गतिविधियां प्रभावित होगी, खासतौर पर इसी दिन एसबीआई में बैंकों का विलय किया जा रहा है. इसे देखते हुए ही यह सलाह जारी की गई है. बता दें कि एसबीआई में उसकी पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया जा रहा है.

यह भी देखें

बैंक खाते में न्यूनतम राशि नहीं होने पर लगेगा जुर्माना

RBI ने पुराने नोट बदलने के लिए 31 मार्च तक का समय नहीं देने पर चुप्पी साधी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -