नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से होने वाली कैश की किल्लत को दूर करने के लिये आरबीआई ने अब सौ रूपये के नये नोट जारी करने का निर्णय लिया है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि नये नोट कब तक बाजार में आ जायेंगे लेकिन आरबीआई इन नये नोटों को जल्द ही जारी करने वाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नये नोटों की नंबरिंग पैनल में किसी तरह का इनसेट लेटर नहीं होगा और इनमें आरबीआई गर्वनर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर भी होंगे। गौरतलब है कि मोदी सरकार की नोटबंदी के बाद से ही देश भर में कैश की किल्लत से लोगों को परेशानी हो रही है।
हालांकि आरबीआई ने दो हजार और पांच सौ के नये नोटों को छापकर कैश की समस्या को कुछ हद तक हल जरूर किया है, बावजूद इसके लोगों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है। इधर आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि सौ रूपये के नये नोट आने के बाद भी पुराने नोट चलन में बरकरार रहेंगे।
आपको बता दें कि इसके पहले आरबीआई ने बीस और पचास रूपये के भी नये नोट जारी करने का ऐलान किया है।
कैशलेस को बढ़ावा
आरबीआई की तरफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश भर में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिये अगले वर्ष मार्च माह तक देश की सभी बैंकों में दस लाख प्वाइंट आॅफ सेल मशीनों को लगाने के आदेश दे दिये गये है।
सेना के जवान देश की रक्षा के साथ-साथ अब कैश की किल्लत से भी देश को छुटकारा...