नई दिल्ली : भारत की हैदराबाद स्थित कंपनी RDP ने ThinBook लांच किया है. यह विंडोज 10 पर चलने वाला लैपटॉप है. यह कंपनी का पहला कंज्यूमर लैपटॉप है इसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह 14.1 इंच की डिस्प्ले के साथ आया है इसमें 1366x768 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को स्पोर्ट करने वाली डिस्प्ले दी गई है. ग्लॉसी पैनल के कारण कई बार आपको रिफ्लेक्शन का सामना करना पड़ सकता है.
कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0, मिनी-एचडीएमआई, हेडफोन सॉकेट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक चार्ज़र सॉकेट मौजूद हैं. स्टीरियो स्पीकर निचले हिस्से में दिए गए हैं, निचले हिस्से को पूरी तरह से सील रखा गया है और हवा आने जाने के लिए कोई जगह नही है.
इस लैपटॉप में लगी क्वाड-कोर चिप आम तौर पर 1.4 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर काम करती है और जरूरत पड़ने पर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की स्पीड हासिल करने में भी सक्षम है आपको इसमें 2 जीबी रैम, 32 जीबी ईएमएमसी फ्लैश स्टोरेज, वाई-फाई बी/जी/एन और ब्लूटूथ 4.0 मिलेगा.
अब paytm पर अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को स्वाइप कर पेमेंट करे